कन्नौज: जिले में आज 26287 को लगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन के दौरान विनोद दीक्षित अस्प्ताल में एनम व जनता के बीच झड़प

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिले में आज कोविड टीकाकरण के मेगा अभियान में 26287 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई गई जिनमे 18 वर्ष से 45 वर्ष के 16120 लोगो को वहीं 45 वर्ष से ऊपर के 9667 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आज मेगा अभियान चलाया गया।
मेगा टीकाकरण अभियान दिवस पर विनोद दीक्षित अस्प्ताल में आज भारी भीड़ जुटी। भारी भीड़ के कारण व्यवस्था चकनाचूर हो गई और भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हो उठे। जिसके बाद कोरोना टीका लगा रही एनम और जनता के बीच तीखी बहस हो गई जिसके बाद टीकाकरण को रोक दिया गया।
दोबारा फिर वैक्सीनेशन के लिए अलग अलग महिला पुरुषों की लाइन लगवाई गयी और लोगो को किसी तरह शांत किया गया। तब जाकर दोबारा टीकाकरण शुरू हो सका। टीकाकरण के लिए जिले को आज 31100 का लक्ष्य मिला हुआ था जिसके कारण काफी भीड़ जुट गई।

Related Articles

Back to top button