कन्नौज: एवीबीपी ने फूंका जावेद अख्तर का पुतला

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से किए जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कन्नौज द्वारा सोमवार को तिर्वा क्रॉसिंग पर पुतला फूक कर विरोध किया गया ।
विभाग संयोजक अमन गुप्ता ने कहा कि जावेद अख्तर मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं और वह बीते कुछ दिनों से अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद उनके इस प्रलाप को बर्दाश्त नहीं करेगा।
तहसील सह संयोजक अभिषेक तिवारी ने कहा कि जावेद अख्तर ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की है जो अति निंदनीय है। आरएसएस राष्ट समर्पित एक संगठन है और उसकी तुलना एक आतंकवादी संगठन से करना निंदनीय है। विद्यार्थी परिषद के नेताओ ने नारे लगाते हुए जावेद अख्तर का पुतला फूंका।
इस मौके पर प्रांत सोशल मीडिया संयोजक मयंक दुबे, जिला सह सोशल मीडिया प्रमुख आशुतोष यादव, तहसील सह संयोजक अभिषेक तिवारी, नगर मंत्री दीपक, सुमित कुशवाह, भोला यादव, ज्ञानेश मिश्रा, संजय सिंह, शिवा शर्मा, पुनेश राजपूत, आकाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button