कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने शिक्षक को समाज का सबसे सम्मानित व्यक्ति बताया। इस दौरान उन्होंने प्राचीन काल की गुरू शिष्य परंपरा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों की भलाई के लिए प्रयासरत् रहता है।

 

संकाय अध्यक्ष (छात्र कल्याण प्रकोष्ठ) डा0 आलोक कुमार दीक्षित ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राधाकृष्णन जीवन पर्यन्त एक उच्च व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति रहे। उन्होंने राष्ट्र की सेवा एक अच्छे शिक्षाविद् राजनेता, दार्शनिक तथा समाज सुधारक के रूप में की।

कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार ने कहा कि विद्यार्थी को अपने शिक्षकों का आदर एवं सम्मान जीवन पर्यन्त करना चाहिए। स्टूडेन्ट्स को अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में हमेशा खुले दिल से शिक्षक से बात करनी चाहिए। एक शिक्षक हमेशा चाहता है कि उसके छात्र सफलता कि बुलंदियों पर पहुॅचे।

Related Articles

Back to top button