मैनपुरी पुलिस ने पकड़ा रेस्टोरेंट मालिक से बसूली करने वाला

फ्री में खाना न खिलाने पर फायर भी कर दिया था

पंकज शाक्य

मैनपुरी- कोतवाली सदर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट पर मुफ्त में खाना न खिलाने और महीनादारी देने से मना करने पर दबंगों ने फायर कर जेब से रखी 8 हजार रुपये की नकदी निकाल ली थी। कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के नगला जुला निवासी राहुल सिंह चौहान पुत्र रबि सिंह चौहान के गोपीनाथ अड्डा स्थित रेस्टोरेंट पर शुक्रवार की रात 12 बजे के लगभग दबंग पूरन यादव पुत्र सुरेश चंद्र निवासी आगरा रोड मंडी के सामने थाना कोतवाली सदर जिला मैनपुरी अपने एक साथी के साथ लायसेंसी रायफल लेकर पहुंच गया था। वहां पर इसने फ्री में खाना खिलाने और चौथ के तौर पर महीनादारी देने को कहा था। मना करने पर आरोपी ने लायसेंसी रायफल से फायर कर दिया था। तथा मालिक रबि की जेब में रखी आठ हजार की नकदी निकाल ली थी। घटना सीसीटीबी में कैद हो गई थी। मामले का मुकदमा रबि द्वारा कोतवाली में दर्ज कराया गया था। कोतवाली सदर पुलिस ने आरोपी को मय लायसेंसी लायफल और कारतूसो के साथ गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button