देवसेरस से राजस्थान मार्क 144 पऊआ शराब के साथ चार किए गिरफ्तार

थाना गोवर्धन पुलिस ने विशेष परिवर्तन अभियान के तहत की कार्रवाही

थुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने विशेष परिवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब की बिक्री करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को सकरवा फाटक गोवर्धन से रहीश पुत्र ईस्सी, हारिश पुत्र ईस्सी, अरशद पुत्र ईब्राहिम तथा शमशाद पुत्र शहजाद निवासीगण देवसेरस थाना गोवर्धन 144 पऊआ देशी शराब राजस्थान मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। चारों के खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है। जिसमें रहीश के कब्जे से 34, हारिश के कब्जे से 44, अरसद के कब्जे से 32 व शमशाद के कब्जे से 34 पऊआ देशी अवैध शराब राजस्थान मार्का बरामद हुए

Related Articles

Back to top button