टोक्यो पैरालंपिक 2020: भारतीय खिलाड़ी कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

भारत के कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में हांगकांग के खिलाड़ी काई मैन चु को 2-1 से शिकस्त दी।

खिताबी मुकाबले में उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजुर ने 2-1 से शिकस्त दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला।

बैडमिंटन की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा एसएल-3-एसयू-5 में खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में भारत के प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

बैडमिंटन की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा एसएल-3-एसयू-5 में खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में भारत के प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को जापान की अकीको सुगिनो और डाइसुके फुजीहारा की मिश्रित युगल जोड़ी ने 2-0 से हराया।

जापानी जोड़ी ने इस मैच में भारत को 23-21 और 21-19 से हराया।भारतीय जोड़ी को जापान की अकीको सुगिनो और डाइसुके फुजीहारा की मिश्रित युगल जोड़ी ने 2-0 से हराया। जापानी जोड़ी ने इस मैच में भारत को 23-21 और 21-19 से मात दी।

Related Articles

Back to top button