हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ के शूट के दौरान प्रियंका चोपड़ा को लगी चोट, शेयर की ये डरावनी तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी अगली फिल्म और सीरीज को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं. हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ के शूट के दौरान उनके चेहरे पर चोट आई है. एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी.

एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ फोटोज शेयर करते हुए उनसे एक सवाल भी किया है. वे फैंस से पता लगाने के लिए कह रही हैं कि कौन सी चोट असली है और कौन सी निकली है. प्रियंका ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, “क्या असली है और क्या नहीं?” वहीं, प्रियंका के फैंस भी इसपर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा की आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ थी. साल 2020 में वह हॉलीवुड फिल्म वी केन बी हीरोज में दिखी थीं. प्रियंका की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सिटाडेल के साथ ही ‘जी ले जरा’ और ‘मैट्रिक्स 4’ शामिल हैं. दर्शक उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं.

 

Related Articles

Back to top button