मथुरा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की तैयारियों को लेकर जन्मभूमि पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एडीजी आईजी और एसएसपी ने किया निरीक्षण
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210828-WA0066.jpg)
मथुरा से अजय ठाकुर
मथुराआपको बता दें मथुरा में दिनांक 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के दौरान राजीव कृष्णा एडीजी जोन आगरा व नवीन अरोरा आईजी ओर एसएसपी गोरव ग्रोवर द्वारा श्री कृष्ण जन्मभूमि पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण के साथ बैठक की गयी है और श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया है ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं इसी दौरान अधिकारी गणों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच भी बारीकी से की है
30 अगस्त सोमवार को जन्मभूमि में मनाया जाएगा रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव तथा समय 12:40 से 12:50 के समय होगि श्री कृष्ण भगवान की शृंगार आरती भगवान श्री कृष्ण के रजत कमल पुष्प में विराजित चल विग्रह का दूध, दही, घी, बूरा, शहद, दिव्य औषधि एवं वनस्पतियों से किया जाएगा महाअभिषेक भगवान को लड्डू, मेवाओ का लगाया जाएगा भोग
रात्रि 1:30 बजे तक खुले रहेंगे मंदिर के कपाट अपने आराध्य की झलक पाने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन होगा श्री कृष्ण जन्मभूमि में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे