फिरोजाबाद पुलिस ने 3 वाहन चोर पकड़े, दो भागने में कामयाब

पुलिस ने 3 वाहन चोर पकड़े, दो भागने में कामयाब

फिरोजाबाद। थाना टूंडला पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी 2 साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अमृतपुर के पास है चोरी की मोटरसाइकिल का था मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
चौकी प्रभारी राजा का ताल मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल साहब सिंह शिव भाई अजीत लक्ष्मण रिक्रूटी कांस्टेबल आनंद बघेल ने चेकिंग के दौरान 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।
*इनसैट*
*पुलिस ने इनको पकड़ा*
फिरोजाबाद। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोरों के नाम सुशील पत्र भारत सिंह निवासी सराय लुकमान सिरसागंज सौरभ गौतम पुत्र संजीव निवासी सुशील नगर यमुना ब्रिज थाना एत्माद्दौला आगरा तथा पार्षद पुत्र नजमुल हुसैन निवासी गली नंबर 5 मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़ बताया है।
*इनसेट*
*पुलिस की पकड़ से यह भागे*
फिरोजाबाद। पुलिस की पकड़ से दीपू यादव पुत्र कालीचरण निवासी खांडा थाना बरहन जिला आगरा तथा अंकित पुत्र शिव प्रताप निवासी पेगू भागने में कामयाब हो गए।
*इनसेट*
*चोर से यह सामान बरामद हुआ*
पुलिस ने वाहन चोरों के पास से एक मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
*इनसेट*
*चोरों से रेसर मोटरसाइकिल बरामद हुई*
फिरोजाबाद। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया चोरों के पास से रेसर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उसकी कीमत ₹160000 है। पुलिस भागे हुए अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button