इटावा जसवंतनगर समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी ने सुनी समस्याएं

सुबोध पाठक

जसवंतनगर: थाना समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकार राजीव प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा सम्बंधित विभागीय कर्मचारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।

शनिवार को थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी मौजूद रहे। फरियादियों की समस्याएं तथा मौके पर मौजूद सम्बंधित राजस्वकर्मियों को शिकायतें सौंप कर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। फरियादियों द्वारा भूमि विवाद संबंधी पांच शिेकायतें दर्ज कराई गई। वहीं उन्होंने उपस्थित अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों को समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों को त्वरित निस्तारण करने की हिदायत दी। वहीं उन्होंने शिथिलता बरतने की स्थिति में सम्बंधित कर्मी के विरूद्ध विभागीय स्तर पर कार्यवाही किये जाने की बात कही। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक व बरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित पुलिस कर्मी व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button