औरैया,एक जनपद एक उत्पाद हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 25 अगस्त 2021 – एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हेतु चिन्हित उत्पाद के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त पोषण सहायता योजना उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत ओडीओपी उत्पाद की विभिन्न विद्याओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। योजना के अंतर्गत उद्योग/ सेवा/ व्यवसाय क्षेत्र (केवल देसी घी से संबंधित) की इकाई हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन https://diupmsme.upsdc.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। अधिक जानकारी हेतु कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए कार्यालय में संपर्क स्थापित करें। अथवा श्री हेमंत कुमार मोबाइल नंबर 7275068722व श्री गौरव यादव मोबाइल नंबर 9410627434पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button