Hyundai i20 N Line से कंपनी ने हटाया पर्दा, यहाँ जानिए कार की कीमत व फीचर्स

 Hyundai ने भारत में i20 N लाइन से पर्दा उठा दिया है। यह i20 रेंज में सबसे शानदार परफॉर्मेंस बेस्ड एडिशन है और इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस हॉट हैचबैक को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए कुछ चेंजेज़ मिलते हैं।

Hyundai N Line (ह्यूंदै एन लाइन) मॉडल पिछले कुछ समय से कई वैश्विक बाजारों में उपलब्ध हैं लेकिन i20 N Line भारत में इस सीरीज का पहला उत्पाद होगा। बता दें कि N मॉडल स्टैंडर्ड ह्यूंदै वाहनों का हाई परफॉर्मेंस वर्जन हैं। एन लाइन के तहत आने वाले मॉडल को खास तौर पर, एक्सटीरियर और इंटीरियर केबिन दोनों में, ज्यादा आकर्षक लुक और डिजाइन दिया जाता है।

यह केवल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, i20 N लाइन को भारत में ₹25,000 की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। इच्छुक ग्राहक अपनी i20 N लाइन को कंपनी की वेबसाइट या Hyundai सिग्नेचर डीलरशिप पर जाकर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, i20 N लाइन, कंपनी की तरफ से भारत में लॉन्च की जाने वाली पहली कार है।

Related Articles

Back to top button