पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में पिछले कुछ दिनों से कमजोरी जारी है। इस हिसाब से आपको मिलने वाले इंधन के भाव में ₹2 प्रति लीटर तक की कटौती की जा सकती थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां वास्तव में अंतरराष्ट्रीय तेल कीमत में कमजोरी पर भरोसा नहीं कर पा रही हैं, इसलिए उन्होंने इंधन के खुदरा भाव में कमी नहीं की है।

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं, औद्योगिक राजधानी मुंबई में डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107. 66 रुपये प्रति लीटर है.

बीते 35 दिनों से पेट्रोल के भाव स्थिर थे, और वहीं डीजल की कीमत में अंतिम तीन दिनों में गिरावट देखी गई. और इसी बीच अब पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में आखिरी बार बढ़ोतरी 17 जुलाई, 2021 को हुई थी.

 

Related Articles

Back to top button