ला लीगा: बार्सिलोना की तरफ से Memphis Depay ने दागा पहला गोल, यहाँ देखें पूरा मुकाबला

नीदरलैंड के स्ट्राइकर मेम्फिस डीपे ने कोच रोनाल्ड कोमैन की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए बार्सिलोना की तरफ से पहला गोल दागा, जिससे उनकी टीम लियोनेल मेसी  के जाने के बाद स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में पहली हार से बच गई.

कोरोना महामारी के बाद पहली बार सैन मेमेस स्टेडियम में कुछ दर्शक भी पहुंचे थे जिन्होंने डीपे के 75वें मिनट में किए गए गोल से कुछ राहत की सांस ली. बिलबाओ को इनिगो मार्टिनेज ने 50वें मिनट में बढ़त दिलाई थी.

दिग्गज फुटबॉलर मेसी के पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) से जुड़ने के बाद बार्सिलोना ने अपने पहले मैच में रियाल सोसिडाड को 4-2 से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे अर्जेंटीना के सुपरस्टार की कमी खली. ला लीगा के अन्य मैचों में वेलेंसिया ने कार्लोस सोलर के 88वें मिनट में पेनल्टी पर किए गोल से ग्रेनाडा को 1-1 से ड्रॉ पर रोका जबकि मालोर्का ने फर निनो के गोल से अलावेस को 1-0 से हराया.

Related Articles

Back to top button