कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ

 

ऊसराहार, इटावा! समथर मे डायरेक्टर पद के लिए कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ पुंजा से इंद्रपाल सिंह चुनाव जीते रौरा से रीना देवी ने बाजी मारी

ताखा के समथर मे डायरेक्टर पद के लिए सोमवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हुआ नौ पदो के लिए सात डायरेक्टर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे समथर के संतोषपुर पचार मे हुए चुनाव मे पुंजा एंव रौरा से दो दो प्रत्याशियों के बीच चुनाव हुआ रौरा से रीना देवी चुनाव जीती है जबकि पुंजा से इंद्रपाल ने जीत हासिल की है बता दे यंहा पहले हुए चुनाव मे मतदाता सूची मे गडबडी के चलते चुनाव निरस्त कर दिया गया था इसलिए इसबार कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न कराया गया उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय एंव खंड विकास अधिकारी ताखा राजकुमार शर्मा लगातार संतोषपुर मे निरीक्षण करते रहे और पल पल की अपडेट लेते रहे निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया सात डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं दो पदो के लिए चुनाव हुआ है अध्यक्ष पद के लिए आज मंगलवार को चुनाव होगा!

 

Related Articles

Back to top button