पब्लिक स्कूल में निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
भरथना, इटावा! उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा भरथना के मुहल्ला गाँधी नगर स्थित एस0जी0डी0 पब्लिक स्कूल में निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिसके चलते नगर व क्षेत्र के इच्छुक महिला-पुरूष अभ्यर्थी उक्त प्रशिक्षण में अपना पंजीकरण करवाकर निःशुल्क योग प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश भाषा विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव के आदेशानुसार मंगलवार की सुबह केन्द्राध्यक्ष/प्रबन्धक राजेश गुप्ता ने योग प्रशिक्षक अमित मिश्रा व प्रधानाचार्या कृष्णा कुमारी के साथ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर तिलक वन्दन, पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित करके किया। उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए योग प्रशिक्षक अमित मिश्रा ने कहा कि आज समाज का प्रत्येक व्यक्ति वातावरण में फैले विषैलेपन का शिकार है। जिससे हमारे शरीर में तरह-तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं। इन बीमारियों पर विराम लगाने व इनसे बचाव के लिए हमारे लिए योग विशेष महत्वपूर्ण हैं। अपने व्यस्ततम जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को प्रातः कम से कम 1 घण्टा योग के लिए अवश्य निकालना चाहिये। श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त निःशुल्क योग प्रशिक्षण की कक्षायें नियमित प्रातः 06ः30 बजे से 8 बजे तक संचालित होगीं। इस मौके पर प्रदीप मिश्रा, सत्य नारायण दीक्षित, पंकज त्रिपाठी, यश चौहान, श्रेया, रूचि शाक्य, दीपक गुप्ता, श्याम, गोपाल, अरूण, गौरव कुमार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।