टी20 इंटरनेशनल के बाद विराट कोहली ने छोड़ी RCB की कप्तानी, क्या ये होगा आखरी सीजन ?

विराट कोहली ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

कोहली के इस फैसले के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि वह जल्द ही आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं, और आज उन्होंने कयासों को हकीकत में तब्दील कर दिया.

कोहली ने आरसीबी द्वारा जारी बयान में कहा, “यह आरसीबी के कप्तान के रूप में मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैं अपने अंतिम आईपीएल मैच तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा. मैं मेरे ऊपर विश्वास और मेरा समर्थन करने के लिए आरसीबी के प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं.”

उन्होंने कहा, “यह शानदार और प्रेरणादायी यात्रा रही. आरसीबी टीम के प्रतिभावान खिलाड़ियों के समूह की कप्तानी करना. मैं इस मौके पर आरसीबी प्रबंधन, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरे आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं.”

Related Articles

Back to top button