जियो के करोड़ों ग्राहको के लिए आई बुरी खबर, दिवाली तक करना होगा इस चीज़ का इंतजार
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/ab5e5578dceb5f23ba514da0b92102fb_1_3358864_835x547-m.jpg)
जियोफोन नेक्स्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को झटका लगा है। जियो के करोड़ों ग्राहक जो दुनिया के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोन आज यानी 10 सितंबर से खरीदने का सपना देख रहे थे, उनका सपना चकनाचूर हो गया है।
जियो और गूगल ने कहा है कि उन्होंने ‘JioPhone Next’ के लॉन्च की तरफ ‘अच्छी प्रगति’ की है. बयान में कहा गया, “फोन अपनी तरह का पहला डिवाइस होगा जिसमें एंड्रॉइड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम और प्ले स्टोर होगा.”
डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम ‘प्रीमियम क्षमताएं’ देंगे, जो अब तक महंगे स्मार्टफोन में मिलती थीं. फोन में वॉइस-फर्स्ट फीचर भी होगा, जो लोगों ने उनकी भाषा में कंटेंट और फोन चलाने में मदद करेगा. ‘JioPhone Next’ में कैमरे का अनुभव भी अच्छा होगा.
बहुप्रतीक्षित किफायती स्मार्टफोन ‘जियोफोन नेक्स्ट’ परीक्षण के उन्नत चरण में है और जियो के एक बयान के मुताबिक ये बाजार में दिवाली के त्योहारी सीजन से पहले आ जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि जियो और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा ‘जियोफोन नेक्स्ट’ 10 सितंबर से उपलब्ध होगा।