नगर पालिका गेट के पास चोरों ने दुकान में चोरी करने का किया प्रयास
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210907-WA0049.jpg)
व्यापारी नेता और पुलिस मौके पर पहुँची
इटावा। नगर पालिका के मुख्य द्रारा के बगल में स्थित सस्ता भण्डार की दुकान की दूसरी मंजिल पर रात के समय चोरों ने बेलचे से शटर उचका कर चोरी करने का किया प्रयास। दुकान खुलने के बाद घटना की जानकारी होने पर अस्तल चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार, व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, इब्जा के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन बेटू घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने में जुटी।