उन्नाव बीघापुर बारासगवार थाना क्षेत्र के गांव गढ़ेवा पोस्ट चंदनपुर के पास बने गंगा नदी पर पुल के आस पास तेज कटान होने से आवागमन रोका गया

 

अर्जून तिवारी  उन्नाव

बीघापुर बारासगवार थाना क्षेत्र के गांव गढ़ेवा पोस्ट चंदनपुर के पास बने गंगा नदी पर पुल के आस पास बहुत तेज कटान होने से लोगो को आवागमन से रोका गया ।आप को बताते चलें कि गढ़ेवा गांव के नजदीक कानपुर को उन्नाव की सीमा से जोडने वाले पुल के आसपास बनी रोड का कटान तेजी से हो रहा है। आधे से अधिक रोड नदी की तेज धारा में बह गई है । जिससे प्रशासन ने लोगो को पुल पर आने जाने से रोक दिया है । जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है।
प्रशासन नदी के बहाव को कम होने के बाद कटान से पुल को कितना नुकसान पहुंचा है इसके आकलन के बाद ही आवागमन शुरू करने की बात कर रहा है।
पुल के आसपास कैसे कट जाने से लोगों को बाढ़ आने का खतरा भी सताने लगा है। नदी के आसपास के किसान काफी चिंतित हैं।

 

Related Articles

Back to top button