इटावा ऊसराहार थाने में दो शिकायते आई जिसमे एक शिकायत का समाधान मौके पर कर दिया गया

अनिल गुप्ता

समाधान दिवस पर ऊसराहार थाने में दो शिकायते आई जिसमे एक शिकायत का समाधान मौके पर कर दिया गय

शनिवार को ऊसराहर थाने मे उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मे दो शिकायते दर्ज की गई सरसईनावर के सुभाष चंद्र शाक्य उमेश राजीब

सहित कई ग्रामीणों ने पट्टो को लेकर शिकायत दर्ज कराई उन्होंने बताया उनको जो पट्टे मिले है वह खतौनी मे दर्ज है फिर भी शिकायत की जाती है समथर गांव मे किसान ने मकान बनाने पर दंबगो द्वारा अवरूद्ध उत्पन करने की शिकायत की समाधान दिवस मे एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा थानाध्यक्ष तेजसिंह कानूनगो अवनीश कुमार लेखपाल रोहित सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे थानाध्यक्ष ने बताया कुल दो शिकायते आई है जिसमे एक का निस्तारण मौके पर  निस्तारण हुआ

Related Articles

Back to top button