इटावा सायबर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन 

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला में इटावा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया प्रतिभाग

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा के तत्वाधान में आयोजित की गई साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में इटावा पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा समस्त पुलिस कार्यालय एवं थानों पर कार्यशाला में प्रतिभाग क साइबर अपराध के कारण एवं उनसे बचाव करने की जानकारी ली गई साथ ही इटावा पुलिस द्वारा इटावा की जनता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से यह लिंक उपलब्ध कराकर जनता को भी साइबर अपराध से बचने के बारे में कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया जिससे कि साइबर अपराधियों द्वारा किए जाने वाले अपराध से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक कर साइबर फ्रॉड से बचाया जा सके। उक्त साइबर फ्रॉड जागरूकता संबंधित कार्यशाला में इटावा पुलिस एवं आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button