सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बढ़ा विवाद, सिद्धू बोले-“फैसले लेने की छूट नहीं…”

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं मिली तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना करने के अलावा मालविंदर सिंह कश्मीर पर विवादित बयान और इंदिरा गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने को लेकर निशाने पर आ गए थे.

जिसमें उन्होंने भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को लेकर कहा कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान का कब्जा है. अपने इस विवादित बयान पर ना तो उन्होंने कोई सफाई दी थी ना ही उन पर कोई कार्रवाई हुई थी.

इसके बाद माली एक बार फिर विवादों में आए जब उन्होंने फेसबुक पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की. इस फोटो में इंदिरा गांधी बंदूक पकड़े हुए कंकालों के ढेर पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं.

Related Articles

Back to top button