एक्टर मोहसिन खान ने अपने फैंस को किया निराश, शो Yeh Rishta में अब नहीं आएँगे नजर
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/navbharat-times-6-3.jpg)
टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को ऑडियंस काफी पसंद करती है. शो में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान लीड रोल निभा रहे हैं. दोनों की जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद करती है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि मोहसिन इस शो को छोड़ रहे हैं.
मोहसिन बुजुर्ग वाला किरदार नहीं निभाना चाहते हैं. वह ओटीटी और फिल्मों जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी ट्राय करना चाहते हैं, इसलिए शो छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं.
एक ने ट्वीट किया, “मोहसिन और शिवांगी ये दोनों ही एकमात्र कारण हैं कि हम 5 साल से शो से जुड़े हैं अगर उनमें से कोई भी इसका हिस्सा नहीं है तो हम शो का सपोर्ट नहीं कर सकते. आप लोगों ने यह यात्रा एक साथ शुरू की थी तो इसे भी एक साथ समाप्त किया जाना चाहिए. मोहसिन खान और शिवांगी जोशी, यह एक अनुरोध है.”