मेरठ- 5 दिन से लापता व्यक्ति का सड़ा हुआ शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी

मेरठ थाना मेडिकल क्षेत्र के l-block में अपने ही मकान के अंदर 5 दिन से लापता व्यक्ति का सड़ा हुआ शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार आपको बता दें थाना मेडिकल क्षेत्र के l-block मैं 5 दिन से लापता व्यक्ति का उसी के मकान से शव मिलने सड़ा हुआ शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई मृतक निर्देश गौतम पुत्र आरती गौतम की बहन अंजली गौतम ने बताया की लगभग 5 दिन से निर्देश गौतम का फोन बंद पड़ा था और फोन पर मैं कई बार कॉल कर चुकी लेकिन निर्देश का फोन नहीं मिल पाया मैं आगरा से आज मिलने आई थी तो हमें पता चला जब हम उनके कमरे में गए तो देखा क्यों उनकी डेट बॉडी सड़ी हुई पड़ी है कारण क्या रहा इसका हमें अभी तलक कोई पता नहीं अंजलि ने बताया के इनकी शादी आगरा में हुई थी और पत्नी से कुछ विवाद भी चल रहा था विवाद के कारण इनकी पत्नी अपने मायके में रहती है और 16 तारीख में भी इनकी पत्नी आई थी जिसमें आपस में इन दोनों में कुछ विवाद हुआ था और हमारी माता जी इनके विवाद के बीच विचारों में आई थी जिसमें उनकी टांग भी टूट गई थी हमारी माता जी की फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी

 

Related Articles

Back to top button