लखना में तीन अवर अभियन्ताओं ने चलाया सघन चैकिंग अभिया‌न बकायेदारों के 70 कनेक्शन काटते हुए 18 उपभोक्ताओं के मीटर उतारे। कस्बा में मचा हडकम्प। चैकिंग अभियान लगातार चलेगा।

बकेवर-
विधुत बकायेदारों के विरुद्ध कस्बा लखना में तीन अवर अभियन्ताओं की टीमों ने 16 लाख 56 हजार रुपए के 70 कनेक्शन बकायेदारों के काटे गये। वहीं 18 ओटीएस रजिस्ट्रेशन किये गये।
    उपखंड अधिकारी संत कुमार वर्मा के निर्देशन में अवर अभियन्ता लखना नरदेव सिंह गौतम,अवर अभियन्ता महेवा शैलेन्द्र कुमार व अवर अभियन्ता बकेवर वीरेन्द्र सिंह की टीमों ने अलग अलग लाइनमैनों के साथ कस्बा लखना के पुराना नहर पुल पार,पुराना नहर पुल,कहारान मुहाल,मोचियान मुहाल,मातन मुहाल,दीक्षितान मुहाल,पुरावली दरवाजा,सर्रफा बाजार में विधुत बकायेदारों के घरों पर जाकर उनके 70 कनेक्शन काटे गये। जो कि 16 लाख 56 हजार रुपए की बकायेदारी पर है। इसके अलाबा 50 हजार रुपए से अधिक पर 18 विधुत बकायेदारों के मीटर उतारे गये। साथ ही 18 बकायेदारों ने ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराये। और तीनों अवर अभियन्ताओं ने 1 लाख 22 हजार रुपए की बसूली की।
वहीं अवर अभियन्ता लखना नरदेव सिंह गौतम ने बताया कि यह अभियान अब अनवरत चलता रहेगा। जो बकायेदारों के ओटीएस रजिस्ट्रेशन नहीं हुए वह अपने रजिस्ट्रेशन 22 फरवरी से पहले तक करा लें । घर घर सघन चैकिंग अभियान निरन्तर बाहर की टीमें आकर करती रहेंगी।
इस अभियान में महेवा,बकेवर, लखना की लाइनमैन टीमें व मीटर रीडर टीम भी साथ रही।

Related Articles

Back to top button