इटावा। सिविल लाइन थाना अंतर्गत कोर्ट कैंपस के पास कुशल सिंह पुत्र घनश्याम निवासी धमना की मड़ैया उदी, बढ़पुरा स्कूटी की टक्कर से घायल हो गए। इकदिल थाना अंतर्गत हाईवे की सर्विस रोड पर बाइकों की भिड़ंत में जानू पुत्र विजय पाल निवासी बिरारी, इकदिल घायल हो गए।