काम की तलाश में 12 वर्षीय बच्चा सीओ ऑफिस पहुंचा सीओ ने उठाया पढ़ाई का जिम्मा इटावा। पुलिस के एक अधिकारी ने मानवता का परिचय दिया। इटावा के सीओ ऑफिस का मामला सामने आया है कि 12 वर्षीय सचिन प्रजापति निवासी उदी थाना बढपूरा काम की तलाश में सीओ ऑफिस पहुंचा जहां सचिन ने क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह से मुलाकात की और अपना दुख बताया कि वह काम करना चाहता है परंतु उसकी उम्र 12 वर्ष है। और सचिन के मां-बाप नहीं है उसके बाबा राम स्वरूप द्वारा उसकी देखभाल की जा रही। सचिन ने बताया कि उसकी उम्र कम होने की वजह से उसको कोई काम नहीं दे रहा। सचिन ने बताया कि उसकी छोटी किनारे की दुकान के लिए बड़े साहब समान दिलाया एवं साहब ने उसकी मदद करने की जिम्मेदारी भी ली।क्षेत्राधिकार नगर अमित कुमार सिंह ने कहा कि सचिन पढ़ाई पर ध्यान दो तुमको पढ़ना है, मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा। क्षेत्राधिकार नगर अमित कुमार सिंह ने उदी निवासी सचिन प्रजापति की पढ़ाई का जिम्मा उठाया एवं पढ़ाई के लिए किताबें दिलाने के लिए कहा। सीओ ऑफिस के कर्मचारी शिवेंद्र सिंह बच्चे की पूरी मदद करके उसको घर तक पहुंचाया।
इटावा। पुलिस के एक अधिकारी ने मानवता का परिचय दिया। इटावा के सीओ ऑफिस का मामला सामने आया है कि 12 वर्षीय सचिन प्रजापति निवासी उदी थाना बढपूरा काम की तलाश में सीओ ऑफिस पहुंचा जहां सचिन ने क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह से मुलाकात की और अपना दुख बताया कि वह काम करना चाहता है परंतु उसकी उम्र 12 वर्ष है। और सचिन के मां-बाप नहीं है उसके बाबा राम स्वरूप द्वारा उसकी देखभाल की जा रही। सचिन ने बताया कि उसकी उम्र कम होने की वजह से उसको कोई काम नहीं दे रहा। सचिन ने बताया कि उसकी छोटी किनारे की दुकान के लिए बड़े साहब समान दिलाया एवं साहब ने उसकी मदद करने की जिम्मेदारी भी ली।क्षेत्राधिकार नगर अमित कुमार सिंह ने कहा कि सचिन पढ़ाई पर ध्यान दो तुमको पढ़ना है, मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा। क्षेत्राधिकार नगर अमित कुमार सिंह ने उदी निवासी सचिन प्रजापति की पढ़ाई का जिम्मा उठाया एवं पढ़ाई के लिए किताबें दिलाने के लिए कहा। सीओ ऑफिस के कर्मचारी शिवेंद्र सिंह बच्चे की पूरी मदद करके उसको घर तक पहुंचाया।