लापता दिव्यांग युवक का शव चंबल के बीहड़ में हुआ बरामद 

इटावा। बढ़पुरा थाना अंतर्गत रहने वाले दिव्यांग अनवोल पुत्र रामकुमार सिंह पंचायत भटपुरा रमीकावर तीन दिनों से अपने ऑटो के साथ उदी मोड़ चौराहे से लापता बताया जा रहा था। साथ ही परिजनों द्वारा बताया गया की तीन दिनों से थाना पुलिस द्वारा युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी। उसी क्रम में आज सुबह करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि उदी चंबल के बीहड़ में किसी अज्ञात युवक का शव जंगल की झाड़ियों में पडा हुआ है। सूचना पर तत्काल पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पहचान कराने पर पता चला कि यह शव तीन दिन से लापता दिव्यांग अनवोल का ही है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी, सीओ जसवंतनगर, सीओजी व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच के लिए भेजा। इधर पुलिस के रवैये से गुस्साए ग्रामीणों ने उदी मोड़ चौराहे के ब्लॉक के सामने शव को सड़क पर रखकर थाना पुलिस पर कार्यवाही व अपराधी को पकड़ने के लिए नारेबाजी करने लगे। तभी मौके पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता विमल भदौरिया, एसपी सिटी कपिल देव, सीओ जसवंतनगर अतुल प्रधान द्वारा परिजनों को काफी समझाकर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाही और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही। तत्पश्चात एसपी सिटी कपिल देव के आश्वासन पर परिजनों की सहमति से पुलिस ने शव को सड़क से हटाया। व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 

 

Related Articles

Back to top button