दूसरी पत्नी से परेशान शिक्षामित्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

फ़ोटो: घटनास्थल पर पहुची पुलिस। इनसेट में मृतक राजेंद्र यादव फाइल
____
जसवंतनगर(इटावा)।अपनी दूसरी पत्नी से परेशान एक शिक्षामित्र ने यहां ग्राम रतनगढ़ के पास अज्ञात ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।
मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमे उसने पत्नी से परेशान होकर यह कदन उठाने का जिक्र किया है।
मृतक शिक्षामित्र का नाम राजेंद्र यादव था और वह मात्र 35 वर्ष उम्र का था। वह मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मनोना का निवासी था ।
पुत्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे,उसके पिता कृष्ण मुरारी यादव, जो एडीओ कृषि रक्षा इकाई से दो वर्ष पूर्व ही रिटायर्ड हुए हैं,ने बताया है कि मेरा बेटा राजेंद्र यादव बुधवार सुबह 7 बजे घर से निकला था। यह कह कर निकला था कि वह जसवंत नगर स्थित मकान पर जा रहा है, जहा उसकी दूसरी पत्नी गीता रहती है, जिसकी आदतों और क्लेश से वह काफी परेशान था। आए दिन दोनों में लड़ाई झगड़ा होता था। उन्होंने बताया कि उसकी पहली पत्नी से उसका मुकदमा चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। सुसाइड नोट में लिखे पते के आधार पर पुलिस ने पिता तक सूचना भेजी थी।
पिता ने यह भी बताया कि उसका पुत्र प्राथमिक विद्यालय, मनोना में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत था
प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी नेबताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
____
*वेदव्रत गुप्ता