इटावा! साधन सहकारी समिति बरलोकपुर में लगा रहता है ताला!

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक इटावा के जिलाध्यक्ष आलोक चौधरी और मंडल सचिव कायम सिंह ने समिति के सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव समिति में नही आती है देर तक समिति कार्यालय पर ताला लटका रहता है। उन्होंने कहा कि किसान खाद लेने के लिये घंटो तक इंतज़ार करते है फिर थक हार कर वापस चले जाते है। उन्होंने कहा कि वो खुद कई बार समिति से खाली हाथ वापस लौट चुके है। आलोक चौधरी ने कार्यालय में लगे तालों की फ़ोटो मीडिया में जारी करते हुए बताया कि किसान प्रतिदिन खाद के लिये आते है और अपना कीमती समय नष्ट करके बिना खाद लिए वापस चले जाते है। उन्होंने कहा कि जब समिति के जिम्मेदारों को फोन किया जाता है तो वो मीटिंग इत्यादि का बहाना बनाते रहते है।

Related Articles

Back to top button