इटावा। सुशीला नर्सिंग होम में मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस। स्टेशन रोड स्थित सुशीला नर्सिंग होम में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ममता सिंह ने महिलाओ को जागरूक करते हुए कहा कि स्तनपान कराने से बच्चे और माँ के बीच अपनत्व बढ़ता है। उन्होंने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद महिलाओ की बच्चे दानी एक हार्मोन बनने से सिकुड़ती है इसमे स्तनपान का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया की स्तनपान से बच्चो को स्वास्थ्य ठीक रहता है और बच्चे स्वस्थ रहते हैं। सुशीला नर्सिंग होम के संचालक वरिष्ट बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी के सिंह ने भी महिलाओ को संबोधित करते हुए स्तनपान का लाभ बताया.

Related Articles

Back to top button