पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों को लगी गोली
इटावा! सिविल लाइन थाना से करीब 500 मीटर की दूरी पर शिवा कालोनी में सेवानिवृत्त शिक्षिका अाशाश्री गौर की चेन छीनकर भागे बाइक सवार दो लुटेरों को सोमवार देर रात बसरेहर थाना क्षेत्र में कल्ला बाग के पास गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी। उनके पास से लूट की चेन के अलावा चोरी की बाइक और दो तमंचे, नौ ज़िंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
सोमवार की सुबह चेन स्नेचिंग की घटना के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए जनपद के सभी थानों को अलर्ट कर क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की टीमों को गठित किया था। इसी क्रम में बसरेहर थाना क्षेत्र में कल्ला बाग के समीप देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में संजय कठेरिया पुत्र मान सिंह व विकास राजपूत पुत्र सर्वेश निवासीगण कैलामऊ, थाना बसरेहर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पैर में गोली लगने से उनको जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। चेन स्नेचिंग के बाद उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई थी।
एसएसपी ने बताया कि चेन स्नेचिंग की रिपोर्ट पीड़िता के पुत्र विवेक कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह गौर ने दर्ज कराई थी। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया था, जिसके बाद महज 24 घंटे के भीतर ही दोनों लुटेरे पकड़ लिए गए। दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट व अन्य घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। मुठभेड़ के दौरान सौरभ शाक्य पुत्र अशोक कुमार निवासी कैलामऊ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।
20 हजार का मिला पुरस्कार
मुठभेड़ में दोनों लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता क्राइम ब्रांच प्रभारी समित चौधरी और बसरेहर थानाध्यक्ष बेचन कुमार सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीम द्वारा प्राप्त की गई। संयुक्त टीम को एसएसपी ने 20 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।