सहकारिता के चुनाव में भाजपा का परचम, सपा का सूपड़ा साफ
चकरनगर, इटावा! एक समय सपा का गढ़ रहे चकरनगर क्षेत्र में सहकारिता समिति के चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो गया। क्षेत्र की दो समितियों पर सभापति व उपसभापति पद पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को जिता कर कब्जा कर लिया।
गौहानी की सहकारी समिति पर भाजपा समर्पित प्रत्यासी कृष्णा देवी पत्नी जगवीर सिंह को सभापति पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चकरनगर समिति पर उपसभापति पद पर रामानन्द तिवारी निर्विरोध मनोनीत किए गए। सहसों की सहकारी समिति पर सभापति पद के लिए चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी गौरव गुर्जर को चार तथा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रीना देवी को दो मत मिले। इसी समिति पर अनिल दौहरे को उपसभापति निर्वाचित किया गया। उक्त चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से संबधित थाना पुलिस के अलावा सर्किल के अन्य थानों की पुलिस मुस्तैद रही। एसडीएम विजय शंकर तिवारी व सीओ राकेश वशिष्ट लगातार मतदान स्थलों पर भृमण कर कर्मचारियों को दिशा निर्देशित करते रहे। उपरोक्त तीनों स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया।