अब गौशालाओं मे कमजोर गौवंसियो को अलग रखा जाएगा 

 

ऊसराहार, इटावा! अब गौशालाओं मे कमजोर गौवंसियो को अलग रखा जाएगा उनके लिए अलग नांदो मे चारा डाला जाएगा पिछले कुछ दिनो से कमजोर जानवरों को तगडे जानवरों द्वारा खदेड़ने और चारा न खाने देने के बाद उपजिलाधिकारी ने ताखा मे संचालित आठ गौशालाओं के पंचायत सचिवो को यह निदेश दिए हैं!

ताखा मे संचालित आठ गौशालाओं मे गौवंसी की देखरेख सही से हो सके इसके लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने खंड विकास अधिकारी ताखा राजकुमार शर्मा के साथ तहसील सभागार मे एक बैठक की बैठक मे सभी गौशालाओं के पंचायत सचिव व पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहे एसडीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय कहा इस समय वारिश हो रही है और ताखा की मामन हिम्मतपुर एंव कुरखा की गौशाला काफी नीचे बनी हुई है निरीक्षण के दौरान देखा गया है दोनो गौशालाओं मे पानी भरने से कीचड मे जानवरों को रहना पड रहा है इस लिए दोनो गौशालाओं की जमीन का उच्चीक्रत कर दिया जाए उन्होंने खंड विकास अधिकारी राजकुमार शर्मा को बहुत जल्द दोनो गौशालाओं की जमीन को ऊँचा करने के निर्देश दिए जिससे गौशाला मे पानी न भर सके उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनो मे गौशालाओं जिन जानवरों की मौत हुई है उनमे कमजोर गौवंसी की संख्या ज्यादा है गौशाला मे जो जानवर कमजोर है वह तगडे गौवंसी के आगे नांदो मे चारा नही खा पाते हैं जब भी कमजोर जानवर नांदो मे चारा खाना जाता है जो मजबूत गौवंसी उसे खदेड़ देता है और उसे भूखा रहना पडता है इसलिए कमजोर गौवंसी और कमजोर होता जाता है इसलिए अब सभी गौशालाओं मे कमजोर जानवरों के लिए अलग नांदो मे चारा डाला जाए उनके लिए खूटे भी अलग लगाए जाए उन्होंने कहा सभी गौशालाओं मे हरा चारा जानवरों को दिया जाए इसके लिए गौचरा की जमीन का उपयोग किया जाए उन्होंने कहा ताखा के लोग जानवरों को गोद लेने से बचते हैं जबकि भरथना के लोग ताखा से 10 गौवंसी गोद ले चुके हैं जिन गौवंसी को गोद लिया जा रहा है उन्हे शासन से मिलने वाली धनराशि भी दी जा रही है एसडीएम ने सरावा मे संचालित गौशाला की तारीफ करते हुए कहा इस गांव मे गौशाला मे रहने वाले जानवरों के लिए वहा के पूर्व ग्राम प्रधान ने अपनी जमीन हरा चारा करने के लिए दी है गौशाला मे तैनात केयर टेकर भी जानवरों को गौशाला से बाहर प्रतिदिन चराने ले जाता है एसडीएम ने बीडीओ से कहा गौशालाओं मे जो केयर टेकर तैनात है उनके मानदेय का समय पर भुगतान किया जाए!

 

Related Articles

Back to top button