इटावा उसराहार पीआरओ सैल की सक्रियता से अपने माता पिता से मिल पाया मैनपुरी जनपद सो खोया हुआ किशोर 

अनिल गुप्ता ऊसराहर

रविवार को एक किशोर मयंक सिंह चौहान उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र सिंह चौहान कस्बा ऊसराहार में घूमता हुआ पुलिस को मिला था थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने काफी पूछताछ की पर वह अपना सही पता नहीं बता पा रहा था उसकी मानसिक स्थिति कमजोर प्रतीत हो रही थी जनपद इटावा में उसके परिवार जनों की तलाश की गई तो कहीं पता नहीं चला जिसके बाद मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय स्थित पीआरओ सेल को दी गई पीआरओ सैल ने सक्रियता दिखाते हुए उसकी फोटो सहित डिटेल को मीडिया सैल पर प्रसारित किया सैल के माध्यम  से बच्चे का फोटो और नाम पता सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनो तक पहुच गई रात में ही परिजन थाना ऊसराहार पहुचें थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया  पुलिस के द्वारा किए गए प्रयास से सूचना मिलने पर बच्चे के पिता  धर्मेंद्र सिंह पुत्र  गिरंदसिंह सिंह चौहान निवासी कल्याणपुर पतारा थाना कुर्रा जिला मैनपुरी अपने परिवारी जनों के साथ थाने पहुचे जिन्होंने अपने बच्चे को पहचाना  बच्चे के परिवारी जनों और पिता ने थाना  पुलिस प्रशंसा की उसके बाद मयंक सिंह चौहान को उसके पिता के सुपुर्दगी मे सौप दिया

Related Articles

Back to top button