रायबरेली’ मूवी रिलीज़, रायबरेली के सुपरस्टार का जलवा

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

“यह बरेली नही रायबरेली है” जैसे धुआँधार डायलॉग, मार- धाड़, राजनीति, और विभिन्न रोमांटिक गानो पर आधारित मूवी ‘रायबरेली’ आज मूवी थिएटर मे रिलीज़ हुई l यह मूवी रायबरेली के थिएटर मे 25 नवंबर को टेक्निकल कारणों से रिलीज़ होंगी l इस मूवी के एक्टर विनीत यादव जो मैनपुरी के व विलन गौरव कुमार जो रायबरेली के निवासी है जिनहोंने एक्टिंग की दुनिया मे उन्होंने सफल कार्य किया है l इसके पूर्व गौरव कुमार ने सीतापुर – द सिटी ऑफ गैंगेस्टर , प्यारा कुल्ल्हड़, संदेह और इटावा सफारी जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके है।

रायबरेली फिल्म के निर्माता व हीरो विनीत यादव , निर्देशक अभिषेक चड्डा,लेखक इनायत अली वा फिल्मी दुनिया मे नाम कमा चुके गौरव कुमार ने मुख्य अभिनयकार के रूप कार्यकौशल दिखाया है l इनके अलावा अनिल रस्तोगी ऋषिकेश यादव ,वरुण जोशी, इस्मत , सत्यम शुक्ला ने साथी कलाकारों की भूमिका निभायी है l

एक्टर गौरव कुमार ने इस मूवी को रायबरेली के लिए एक विशेष क्षण कहा l मूवी के कलाकार ऋषिकेश यादव, जो पहली बार अभिनय की दुनिया मे काम कर रहे है, से हुई एक खास बातचीत मे उनहोंने कहा की यह पूर्णतः रहस्य पर आधारित पिक्चर है जिसमे राजनीति, रोमांस, गैंगेस्टर और रायबरेली के विभिन्न दर्शनिक स्थानो जैसे गंगा घाट, शहीद स्मारक, बेहटा पूल ,रेवती राम तालाब आदि क्षेत्रो के दृश्य दिखाई देंगे।

Related Articles

Back to top button