प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों के कारण दोस्त को घर में बुलाकर उतारा मौत के घाट, अब पुलिस ने सुनाई ये सजा

पूर्वी चंपारण के मधुबन थाने की पुलिस ने गड़हिया गांव में हुई गला रेतकर हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. वारदात में शामिल तीन नामजद आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

सबने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. संजीत सहनी की मां के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी के लिए टीम में पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत कई अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.

संजीत सहनी के एक दोस्त ने ही उसे घर से बुलाकर उसे रस्सियों से बांध लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई की. बाद में गला रेतकर हत्या कर दी. एसपी ने कहा कि बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button