नेताजी को श्रद्धांजलि देने बौद्ध गया से पहुंची संतों की टोली
*परिवहन मंत्री भी पहुंचे * दीपावली पर सैफई ही रुकेंगे अखिलेश
फोटो:बौद्ध गया से आए संतों के साथ अखिलेश यादव
सैफई,इटावा(जसवंतनगर)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव के पंचतत्व में विलीन होने और शांति यज्ञ के बाद शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सैफई पहुंचे और नेताजी को श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
शनिवार को ही बिहार के बौद्ध गया से 25 संतो की एक टोली ने भी सैफई आकर नेताजी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
सपा मुखिया अखिलेश यादव से कहा कि इस नश्वर संसार में लोगों का आना जाना तो लगा ही रहता है, लेकिन मुलायम सिंह यादव जैसी महान विभूतियां कभी कभार ही इस धरती पर आती हैं।
संतों ने कहा कि अब आवश्यकता इस बात की है कि नेताजी ने जिस तरह से जीवन पर्यन्त समाज के आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया था और उनके कामों को लेकर ही उन्हें देश के लोग सदैव याद रखेंगे।नेताजी के अधूरे सपने पूरे करने की असली जिम्मेदारी अखिलेश आपके कंधो पर आ गई है। इसे बहुत ही सोच समझकर पूरी करना। इसके अलावा शनिवार को सुबह से शाम तक सपा मुखिया के आवास पर आना जाना लगा रहा।
बताते चले कि अपने पिता नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य राजनैतिक परिजन दीपावली पर्व तक अपने पैतृक गांव सैफई में ही रहेंगे ,ताकि नेता जी के निधन के बाद शोक संवेदना प्रकट करने आने वाले लोगों से उनका मिलना जुलना बरकरार रहे।
– वेदव्रत गुप्ता