जसवंतनगर तहसील से एचपी पेट्रोल पंप तक पढ़े अधूरे सर्विस रोड का हो निर्माण

सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सुवोध पाठक

जसवंतनगर । राजकीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत चतुर्वेदी ने उप जिलाधिकारी जसवंतनगर को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इटावा -आगरा हाइवे पर स्थित मॉडल तहसील से लेकर एचपी पैट्रोल पंप तक तथा पश्चिम तरफ अधूरे पड़े सर्विस रोड का निर्माण शीघ्र कराया जाए।

उन्होंने यह मांग करते हुए शिकायत की है उक्त सड़क पर सर्विस रोड ना होने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और इन दुर्घटनाओं की वजह से कई परिवारों के चिराग व कई परिवारों के मुखिया अकारण काल के गाल में समा चुके हैं। जबकि एन एच ए आई के द्वारा संपूर्ण मुआवजे की राशि काफी समय पूर्व ही की जा चुकी है फिर क्या कारण है कि मुआवजा देने के बाद भी निजी व्यवसाय उपयोग के लिए जगह छोड़ रखी गई है और संपर्क मार्ग नहीं बनाया जा रहा है उन्होंने जनहित को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित कंपनी को अधूरे पड़े संपर्क मार्गों को अबिलंब पूर्ण कराने हेतु आदेश आदेश किया जाए जिससे भविष्य में लोग अकाल मौत के शिकार न हो सके।

Related Articles

Back to top button