औरैया जन्माष्टमी देखने गया युवक लापता पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

मनोज कुमार पुत्र गजोधर लाल निवासी मोहल्ला सराय बिहारी दास थाना फफूंद जनपद औरैया ने थाना फफूंद में आकर सूचना दी कि मेरा भाई प्रमोद कुमार उर्फ बाबा पुत्र गजोधर लाल उम्र करीब 35 वर्ष मंदबुद्धि दिनांक 1/9/21 की शाम को जन्माष्टमी पर्व देखने कि बता कर घर से गया था तब से अभी तक वापस नहीं आया है काफी तलाश करने पर कोई पता नहीं चला हर हुलिया आंख नाक कान कद औसत इकरा मजबूत जिस्म उम्र करीब 35 वर्ष सांवला रंग लंबाई करीब 5 फीट 6 इंच कपड़े पीली शर्ट व काली पैंट व बाजार चप्पल पहने हैं दिमाग से मंदबुद्धि है तंबाकू खाने वह चाय पीने का आदी है उक्त संबंध में यदि कोई सूचना प्राप्त हो तो कृपया थानाध्यक्ष फफूंद (9454402889) को अवगत कराने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button