जसवंतनगर एसडीएम व आबकारी टीम ने ठेको पर की छापामारी

सुवोध पाठक

जसवंतनगर । शासन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी जसवंत नगर के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने , क्षेत्र में कई संदिग्ध स्थानों पर जहां अवैध शराब की बिक्री या निर्माण होने की शिकायतें मिल रही थी, छापा मारा परंतु वहां कोई अवैध वस्तु नहीं मिली लेकिन वहां के आसपास के लोगों को चेतावनी दी गई कि वे कोई अवैध शराब निर्माण व बिक्री कार्य न करें अन्यथा जेल जाना पड़ेगा।

विवरण के अनुसार इस टीम में उप जिलाधिकारी जसवंत नगर नंद प्रकाश मौर्य, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राजीव प्रताप सिंह, आबकारी अधिकारी विमलेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह तथा थाना जसवंतनगर की पुलिस मौजूद रही इस दौरान टीम ने क्षेत्र के ग्राम चौबीसा तथा कस्बे की कंजर कॉलोनी आदि स्थानों पर छापा मारा हालांकि वहां पर कोई शराब आदि बरामद नहीं हुई अधिकारियों ने इस दौरान वहां आसपास के निवासियों को चेतावनी दी कि अब अवैध शराब का निर्माण व बिक्री यहां से नहीं होनी चाहिए इन क्षेत्रों पर अब पुलिस की कड़ी नजर है तथा कोई भी यदि अवैध शराब का निर्माण या बिक्री करेगा तो उसमें बहुत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसा अपराध करने वाले लोग जेल भेजे जाएंगे।

संयुक्त टीम ने इस दौरान सरकारी देसी व अंग्रेजी शराब के ठेकों एवं बीयर की दुकान का भी निरीक्षण किया हालांकि वहां स्टॉक आदि के निरीक्षण में कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

फोटो -जसवंत नगर में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के चर्चित स्थानों पर नागरिकों को चेतावनी देते अधिकारी व पुलिस।

Related Articles

Back to top button