युवक ने रुपये माँगना पड़ा भारी,हास्पिटल मे मौत

इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के गाँव नगला महासिंहपुर में बिगत दिनों साइकिल मरम्मत कार्य करने बाले युवक ने रुपये माँगने पर नामजद लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा।

पच्चीस दिन बाद युवक की ग्वालियर हास्पिटल मे सोमवार की शाम मौत  हो गयी।

युवक की पिटाई से मृतक की माँ सदमे की हालत खराब सैफाई अस्पताल मे28 तारीक को उपचार के दौरान मौत हो गयी।

स्वजनो ने बताया कि थाना पुलिस ने मृतक माँ की 28 तारीक को पुलिस ने देर शाम आनन फानन ने शव का अन्तिम संस्कार करा दिया था।

26 दिनों में बेटे और माँ की मौत से गाँव में कोहराम मचा।

मृतक की पत्नी भी पहले खत्म हो हो गयी थी। मृतक के घर में पाँच पुत्री अपने पीछे छोङ गया है।

मृतक का शव गाँव पहुँचे  गाँव में कोहराम मचा।

मृतक के गाँव आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी संगठन जिला अध्यक्ष सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता गाँव में न्याय दिलाने के लिये ङटे।

भरथना सीओ विजय सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स गाँव में पहुँचाl

भरथना सीओ विजय सिंह मृतक के स्वजनों को समझाने बुझाने में जुटे।

Related Articles

Back to top button