महिला सशक्तिकरण पर आधारित है सुकन्या फिल्म

औरैया – आधुनिक युग के उभरते फिल्मी कलाकार बलवंत राज ने मुंबई जाते समय बताया हिंदी वेब सीरीज सुकन्या का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसमें उन्होंने सरपंच का किरदार निभाया है यह फिल्म महिला सशक्तिकरण एवं न्याय पर आधारित है सुकन्या फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी हो चुका है ।अगली वेब सीरीज फिल्म ब्लैक डायरी का कार्य प्रगति पर है जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया हॉलीवुड की फिल्मों में भी शीघ्र कार्य प्रारंभ होने जा रहा है बड़ी-बड़ी कंपनियों का विज्ञापन का ऑफर मिल रहा है यह सब प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आशीर्वाद है जिसके कारण आज हम और हमारी टीम के डायरेक्टर मनीष वर्मा तथा फिल्म की हीरोइन आराधना सचान लगातार सामाजिक उत्थान अंधविश्वास महिला सशक्तिकरण एवं आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने से संबंधित फिल्मों का निर्माण कराया जा रहा है इससे पूर्व बलवंत राज दर्जनों वेब सीरीज फिल्मों में कार्य कर चुके हैं सुकन्या में मुखिया का किरदार दमदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्रीज में एक नई छाप छोड़ी है।

इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए फिल्म लांच पर आमंत्रण करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से योगाचार्य ए के राज, मोहित, पंकज सिंह, कृष्ण पाल सिंह, संगीत वादक मोहन सक्सैना, शैलेंद्र पाल, एवं अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button