विद्युत जामवाल ने क्या सच में कर ली हैं गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी से सगाई, देखें ये तस्वीरें
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/article-l-2021924710255837558000.jpg)
बॉलीवुड के फेमस एक्टर विद्युत जामवाल इन दोनों सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, हाल ही में विद्युत जामवाल अपनी कथित गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी के साथ आगरा स्थित ताज महल पहुंचे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में नंदिता और विद्युत बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस उनके सगाई कर लेने की चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, विद्युत और नंदिता ने इस बारे में अभी जानकारी दी है नंदिता ने वाइट कलर की टी-शर्ट और कलरफुल शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है.
नंदिता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने कई शो के लिए ड्रेस डिजाइन किए हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इससे पहले उन्होंने संजय कपूर से शादी की थी. बिजी शेड्यूल से समय निकालकर जामवाल आज आगरा आए और ताज का दीदार किया.