देवरी विकासखण्ड के ग्राम रसेना हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका के बीच जूता चप्पल चले

मध्यप्रदेश (सागर):-सागर जिले के देवरी विधानसभा के ग्राम रसेना के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल मैं प्रभारी प्राचार्य और एक शिक्षिका के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि शिक्षक ने शिक्षिका के बाल पकड़ लिए और शिक्षिका ने शिक्षक की कॉलर पकड़ ली और दोनों के बीच जूता चप्पल चलने लगे। शिक्षक और शिक्षिका ने अपनी अपनी शिकायतें महाराजपुर पुलिस थाना में भी की है। विद्यालय के बच्चों के बीच हुए विवाद के दौरान शिक्षक और शिक्षिका अश्लील गाली गलौज करते रहे जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।

घटना के दूसरे दिन मंगलवार को बच्चों के करीब डेढ़ सौ अभिभावक और बच्चों ने स्कूल में ताला लगा दिया और शिक्षकों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया। गांव के सरपंच और पालको का कहना है कि जब तक ऐसे शिक्षकों को विद्यालय से नहीं हटाया जाएगा विद्यालय में ताला लगा रहेगा हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button