आज कस्बा बकेवर से मुस्लिम समुदाय के लोग उमरा हज करने को सऊदी अरब रवाना हुए

इटावा। नगर के निवासी, उमरा हज करने जा रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा शमी ऐजाज, पूर्व सभासद रासिद खां, अमीन खां टायर वाले, मुस्लिम भाईयों का आज बकेवर के प्रमुख चौराहे पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा द्वारा माला पहनाकर, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
उमरा हज करने जा रहे सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोहन शर्मा ने गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं और नगर, देश, प्रदेश की खुशहाली की दुआ की । उमरा हज यात्रा पर जा रहे सभी लोगो को नगरवासियों ने उनकी शुभयात्रा की कामना की । एवम नगर की सदैव हिंदू – मुस्लिम एकता की मिसाल मजबूत रहे, ऐसी कामना की ।
         इस दौरान प्रमुख रूप से स्वागत करने वालो में – वरिष्ठ छात्रसंघ नेता/ समाजसेवी आदित्य मोहन शर्मा, गौरव शर्मा, रिंकु श्रीवास्तव, इस्लाम खां, केशव शर्मा, गुड्डू ठाकुर , नफीस खान, महेंद्र, संजू शर्मा, गौरव, अनिल, अंकितरहे।प्पू , सचिन इत्यादि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button