महिला रेसलर विनेश फोगाट की फिर बढ़ी मुश्किलें, बीच में छोड़ना पड़ा वर्ल्ड चैम्पियनशिप का ट्रॉयल

भारत की नंबर एक महिला रेसलर विनेश फोगाट की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विनेश फोगाट ने कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप के लिये ट्रायल बीच में ही छोड़ दिया.

विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ से निलंबन का सामना करना पड़ा था. विनेश का निलंबन हालांकि चेतावनी देकर वापस ले लिया गया.

उन्होंने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता संजू देवी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया और फिर मनीषा को 9-5 से मात दी. मुकाबले के दौरान बजरंग कोच कॉर्नर पर खड़े थे.

संगीता घुटने के आपरेशन के कारण 2018 विश्व चैम्पियनशिप नहीं खेल सकी थीं. फिर 2019 में उनके बायें घुटने का भी आपरेशन हुआ. संगीता ने कहा, ”मेरे पिता महावीर फोगाट ने मुझे कुश्ती सिखाई और अब बजरंग प्रेरित करने के साथ सलाह देते रहते हैं.”

Related Articles

Back to top button