नेशनल हेराल्ड केस: ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोबारा जारी किया समन, अब 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोबारा समन जारी किया है। उनको पूछताछ में शामिल होने के लिए 13 जून को बुलाया है. ईडी ने पहले उनको 2 जून को बुलाया था, लेकिन वह फिलहाल विदेश में हैं.
सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी देश से 19 मई को रवाना हुए थे। वे 20 से 23 मई के बीच लंदन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उसके बाद से वे भारत नहीं लौटे हैं। राहुल गांधी के 5 जून तक स्वदेश लौटने की उम्मीद है। वहीं इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी नोटिस जारी किया गया है। उन्हें आठ जून को ईडी ने तलब किया है।
नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था. तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है.