उत्तराखंड: भारी भीड़ के चलते चारधाम यात्रा के दौरान 40 लोग परिवार से बिछड़े, पर्यटन पुलिस ने की मिलाने में मदद

चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हैं।बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान 40 लोग परिवार से बिछड़ गए थे।

इन्हें पर्यटन पुलिस की मदद से परिजनों से मिलाया गया।सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड, पीआरडी तथा पीएससी तैनात की गई है।

किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चारों मार्गों पर एसडीआरएफ की टोलियां भी तैनात हैं। पर्यटन विभाग की ओर से चारों धामों की धारण क्षमता के अनुरूप ही ऑनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं।

पर्यटन विभाग की ओर से चारों धामों की वहन क्षमता के अनुरूप ही आनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं। जिन यात्रियों ने यात्रा की टिकट बुक करा ली है और वे बिना पंजीकरण के ही दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ चुके हैं।

जिन यात्रियों ने अनभिज्ञतावश अपनी ‌यात्रा की टिकट बुक करा ली हैं और वे बिना पंजीकरण के ही दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड आ चुके हैं एसडीआरएफ ने 26 मई को शाम पांच बजे तक कुल लगभग 846 ऑनलाइन पंजीकरण किए गए।

Related Articles

Back to top button